महाअभियान: 28 जून 16 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान तेजी से जारी हैं। जिले में महाअभियान के प्रत्येक दिवसों में अभी तक निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध सौ फ़ीसदी से ज्यादा टीकाकरण (Vaccination) किया गया है। कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के चौथे दिन 26 जून शनिवार को भी निर्धारित 22000 टीकाकरण लक्ष्य के विरुद्ध 26590 टीकाकरण किया गया, जोकि 120.8 प्रतिशत उपलब्धि रही।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड (District vaccination Officer Dr. Nalini Goud) ने बताया कि 28 जून सोमवार को कोविड19 टीकाकरण महाअभियान के पाँचवे दिन जिले के 16 टीकाकरण केंद्रों में सत्र आयोजित किये गए हैं। इन केंद्रों पर 18 से अधिक सभी आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑनसाईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिकों से आग्रह है कि एक फ़ोटो लगा पहचान पत्र मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। इस महाअभियान के पांचवे दिन 06 टीकाकरण केन्द्रों में कोविशिल्ड व 10 केन्द्रों में कोवेक्सीन वैक्सीन की प्रथम व सेकंड डोज लगाई जाएगी। कोविशील्ड के लिए डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन ग्राम पवारखेड़ा, पिपरिया ब्लॉक में आर्मी एजुकेशन सेंटर पचमढ़ी, सोहागपुर ब्लॉक में एसजे स्कूल सोहागपुर ,शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर, सिवनीमालवा ब्लॉक में नेहरू स्कूल सिवनी मालवा में तथा कोवेक्सीन के लिए होशंगाबाद ब्लॉक में शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद , शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद, बाबई ब्लॉक में शासकीय उत्कृष्ट शाला बाबई , इटारसी में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी , गुरु नानक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला इटारसी, पिपरिया ब्लॉक में आरएन ए स्कूल पिपरिया , जनपद पंचायत भवन पिपरिया, सिवनी मालवा ब्लॉक में शासकीय उत्कृष्टस्कूल सिवनीमालवा में नागरिकों के लिए प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने नागरिकों से अपील की है कि ने टीका सुरक्षा कवच है,बिना किसी भय व भ्रांति के कोविड19 का टीका लगवाएं । कोविड 19 टीका का प्रथम एवं छूटे हुए सेकंड डोज के हितग्राही टीकाकरण अवश्य कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!