– व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रहे हैं मेला में आने वाले श्रद्धालु
नर्मदापुरम। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर महादेव मेला पचमढ़ी (Mahadev Fair Pachmarhi) में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश व प्रदेश के कई जिलों सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रांत से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैकलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) व एसपी डॉ गुरकरण सिंह (SP Dr Gurkaran Singh) स्वयं मेला स्थल पर व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटे हुए हैं। प्रशासन स्तर से दल बल के साथ श्रद्धालुओं को सहयोग किया जा रहा है। चौरागढ़ मंदिर (Chauragarh Temple) मार्ग पर एक युवक के अचानक बेशुध होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेसुध हुए व्यक्ति के पास पहुंच स्वयं उठाया उसकी नब्ज टटोली उसे हिम्मत दिलाई उससे बातचीत करने की कोशिश की युवक की हालत बिगडऩे पर उसे हिलाया डुलाया तथा तुरंत स्ट्रेचर (Stretcher) बुलवाई और युवक को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। उस युवक के प्राथमिक उपचार का प्रबंध कर स्वास्थ्य लाभ दिलाया गया। इससे युवक के परिजन ने जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताया। इतना ही नहीं कलेक्टर व एसपी स्वयं सीढिय़ों के मार्ग से चौरागढ़ मंदिर पहुंचे और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पीने पानी व प्रकाश की व्यवस्थाओं के साथ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने रास्ते में मिल रहे श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली जा रही थी। श्रद्धालुओं के द्वारा भी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की जा रही है।
मेला के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं मेडिकल (Medical) की टीम (Team) के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का भी समुचित ध्यान रखा जा रहा है। मेला क्षेत्र में एसडीएम (SDM), तहसीलदार तथा अन्य विभगाों के अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच कर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
महादेव मेला : बेसुध युवक को एसपी ने पहुंचाया अस्पताल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
