युवाओं ने निकाली वाहन रैली, कल होगा शस्त्र पूजन और निकलेगी शोभायात्रा
इटारसी। राजपूत समाज ने आज महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से की।
कवि भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavi Bhavaniprasad Mishra Auditorium) में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य, फैंसी ड्रेस, तलवारबाजीआदि की प्रस्तुति समाज की प्रतिभाओं ने दी। कार्यक्रम में इटारसी और नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण अंचलों से राजपूत युवा और क्षत्राणियों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्गों में और विशेष में तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 3 वर्ष से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी रहे। कार्यक्रम के बाद शाम को राजपूत समाज के युवाओं ने पुरानी इटारसी स्थित महाराणा प्रताप चौराह से वाहन रैली भी निकाली। कल समाज शस्त्रपूजन के साथ ही शोभायात्रा भी निकलेगा।
यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम

नृत्य के प्रथम वर्ग जूनियर में प्रथम अनाया राजपूत, दूसरा अधिराज चौहान, तीसरा अभिराज चौहान और शिवन्या राजपूत, इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम भूमि राजपूत, दूसरा अंशिका तोमर, तीसराअश्विनी राजपूत, विशेष नृत्य में प्रथम सोनल तोमर, दूसरा आरती राजपूत तीसरा रुचि भदौरिया रहीं। सांत्वना पुरस्कार राशि सोलंकी को मिला।
फैंसी ड्रेस में जूनियर वर्ग में सार्थक राजपूत पहला गौरी सोलंकी दूसरा, रिद्धिमा सिसोदिया तीसरा, सीनियर वर्ग में प्रथम जाह्नवी राजपूत, दूसरा राधव ठाकुर रहें।
इसी प्रकार गायन प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में सोनल तोमर ठाकुर जबलपुर प्रथम, संजीव सिंह राजपूत दूसरा और नीरज भदौरिया तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर में रुद्रांश सिंह राजपूत प्रथम,आरती सिंह दूसरा और आराधना सिंह तीसरा रहे।
तीनों ही प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज तलवारबाजी की विशेष प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विशेष शारदा और ग्रुप और घूमर के लिए ममता और ग्रुप को शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।
निर्णायक मंडल में नृत्य प्रतियोगिता के लिए संजीव सिंह राजपूत, प्रियंका सोलंकी, फैंसी ड्रेस के शोभा राजपूत, आशा ठाकुर और गायन के अजब सिंह तोमर और अभिमन्यु बैस थे। संचालन निधि सिंह ने किया।
वाहन रैली निकाली

शाम को महाराणा प्रताप चौराह पुरानी इटारसी से समाज के युवाओं ने वाहन रैली निकाली। यह रैली पुरानी इटारसी, ओवरब्रिज, बाजार क्षेत्र होकर, दसवी लाइन, एमजीएम कालेज, सूरजगंज चौराह, फ्रूट मार्केट, सराफा बाजार, जयस्तंभ चौक से होते हुए हनुमान मंदिर पोटरखोली पर संपन्न हुई।