– समाज के होली मिलन समारोह में लिया निर्णय
इटारसी। महाराष्ट्रीयन समाज इटारसी (Maharashtrian Samaj Itarsi) का होली मिलन समारोह आठवीं लाइन स्थित मराठी स्कूल (Marathi School)में संपन्न हुआ।इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली एवं रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में नए लोगों को जोडऩे एवं सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। घर-घर जाकर समाज के लोगों से संपर्क बनाने पर जोर दिया एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाने संबंधी चर्चा की गई।
निर्णय लिया कि समाज के सभी सदस्यों की प्रत्येक माह में एक बार मीटिंग (Meeting) की जाएगी। कार्यक्रम पश्चात कोरोना काल में दिवंगत हुए समाज के लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर गजानन बोरीकर, मिलिंद रोंगे, वैभव डोंगरे, हीरालाल देशमुख, सुनील अंजीकर, कुशल नवथले, यशवंतराव महस्की, ललित बंकवार, श्यामराव मगरदे, सुनील औरंगाबादकर, दत्तात्रय चौधरी, गुलाबराव मकोड़े, मुरलीधर खाड़े, अरविंद बारपांडे, केशवराव धोटे, रविराज इखनकर, रवि सावदकर, अंजलि बोरीकर, अर्चना गड़े, वर्षा नाईक, अलका औरंगाबादकर, अनुपमा पांडे, मीनाक्षी डोंगरे सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।