रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन में धूमधाम से मनाई महाष्टमी

– सामाजिक परिवारों ने गोत्र नाम के साथ में विशेष पूजन किया

नर्मदापुरम। कोठी बाजार (Kothi Bazaar) स्थित हैप्पी मैरिज गार्डन (Happy Marriage Garden) में नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन (Narmadapuram Bengali Association) द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव में पूजन का सबसे महत्वपूर्ण दिन महा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रात:काल समाज के सभी परिवारों के द्वारा अपने-अपने नाम और अपने-अपने गोत्र के साथ विशिष्ट पूजन किया। तत्पश्चात पुष्पांजलि प्रसाद वितरण और भोग वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समाज की मीना मित्रा (Meena Mitra) और बेबी डे राय (Baby De Rai) ने बताया कि सायंकाल अष्टमी और नवमी तिथि के बीच की संधि के दौरान मां दुर्गा (Maa Durga) की संधिपूजा मां चामुंडा (Maa Chamunda)रूप से की गई। जहां 108 कमल के फूलों से मां चामुंडा की अर्चना हुई। 108 दीपक जलाकर दीपदान आरती और भूरे कुम्हड़े की बली देकर समाज ने अपना समर्पण मां चामुंडा को अर्पित कर शक्तिरूप का आह्वान किया। बंग वाहिनी महिला समूह (Banga Vahini Women’s Group) की निर्मला चटर्जी (Nirmala Chatterjee) ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विषय में बताया कि शाम को धुनुची नृत्य स्पर्धा और शंखध्वनि स्पर्धा का आयोजन हुआ।

इसके साथ महा अष्टमी का पर्व संपन्न हुआ। समाज के वरिष्ठ सदस्य मदन पाल (Madan Pal) ने बताया कि कल प्रात: महानवमी को कुमारी पूजा, पुष्पांजलि के पश्चात दोपहर में हवन होगा। हवन में सभी सामाजिक बंधुओं के कल्याण के लिए, पूरे जगत के कल्याण के लिए, विश्वबंधुत्व के लिए आहुतियां समर्पित की जाएंगी। प्रकृति कुशलता, फसल के अच्छे होने, समाज-देश की संपन्नता और विश्वशांति हेतु हवन में आहुतियां दी जाएंगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News