महावीर, हैदरी, विल्स, किंग्स इलेवन, भारतीय और केसीसी क्लब जीते

Post by: Rohit Nage

Nagar Palika
np hbad
MANDI (1)
Aaditya
ARPIT JAIN (1)
IMG-20250124-WA0010
IMG-20250125-WA0558
Mayank (1)
PRASHANT AGRAWAL (1)
RAKESH JADHAV
PlayPause
previous arrow
next arrow
  • आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग राउंड मैच जारी

इटारसी। चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन आज भी छह मैच खेले गये। लीग राउंड में आज महावीर क्लब, हैदरी क्लब, विल्स क्लब, किंग्स इलेवन, भारतीय क्लब और केसीसी क्लब ने अपने-अपने मैच जीते।

प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि पहला मैच वीर शिवाजी क्लब और महावीर क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर महावीर क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर्स में 2 विकेट पर 95 रन बनाये। जवाब में वीर शिवाजी क्लब दस विकेट पर 83 रन ही बना सकी। 29 गेंदों में 79 रन और दो ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने वाले जिंसी को मैन ऑफ द मैच चुना। दूसरा मैच बिरसा मुंडा इलेवन और इंडियन हैदरी क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर हैदरी क्लब ने 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाये। बिरसा मुंडा क्लब निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सका और 6 रन से मैच हार गया।

हैदरी क्लब के हैदर ने 13 गेंद में 33 रन, हबीव ने 9 गेंद पर 24 रन बनाये। हैदरी क्लब के गेंदबाज मुश्ताक को 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना। तीसरा मैच विल्स क्लब और ग्लोरी टू गॉड के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर विल्स क्लब ने 4 विकेट पर 111 रन बनाये। ग्लोरी टू गॉड कुल 81 रन ही बना सका। विल्स क्लब के आकाश यादव को 13 गेंदों में 46 रन और 2 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथा मैच अखंड भारत निर्माता और किंग्स इलेवन के बीच खेला। अखंड भारत ने 4 विकेट पर 98 रन बनाये। जवाब में किंग्स इलेवन ने 103 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की।

किंग्स इलेवन के गुरुचरण सिंह 12 बॉल 30 रन व 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। पांचवा मैच भारतीय क्लब और बीसीसी क्लब के मध्य खेला गया। बीसीसी ने पहले बल्लेबाजी कर 5 विकेट पर 91 रन बनाये। भारतीय क्लब ने 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदिल खान को 18 गेंद पर 42 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना। छटवा और अंतिम मैच केसीसी और आरसीसी क्लब के मध्य खेला गया। आरसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 71 रन बनाये। जवाब में केसीसी ने 72 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच 2 ओवर 26 रन 3 विकेट बंटी को चुना।

सभी मैचों का आंखों देखा हाल वरिष्ठ खिलाड़ी और कमेंट्रेटर राकेश पांडेय ने सुनाया। स्कोर मोहित वलेचानी और दीपांशु मालवीय थे। अम्पायर अचला दुबे, कुलदीप रघुवंशी, उत्तम खाड़े, रिचर्ड डिकोस्टा, हरीश हनोतिया, मोहसिन खान थे। आज खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने बतौर अतिथि अनिल मिहानी, अनिल राठी, लखन बैस, अशोक साकल्ले, डॉ. नीरज जैन, संदेश पुरोहित, सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, सुनील पाठक, संतोष गुरयानी, बिट्टू तिवारी, हैप्पी भाटिया पहुंचे थे।

B.B.M college Sukhtawa
Bharagda School
BORI
EXCIZE ITARSI
GIRLS COLLEGE (2)
Kesla Panchayat
MAHILA BAL VIKAS ITARSI
MGM CLLEGE
PHE
Pipaldhana
TARONDA (1)
UTKRASHTH KESLA
VAN SAMITI ITARSI
Van Samiti Kesla
previous arrow
next arrow

Leave a Comment

error: Content is protected !!