इटारसी। माहेश्वरी समाज ने गुरुवर तरुण सोमानी का पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। गुरुवर ने द्वारिकाधीश बड़े मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए, तत्पश्चात सामाजिक सदस्यों से चर्चा के दौरान गुरुवर ने गुरुओं से सीखते रहने की शिक्षा दी।
उन्होंने गुरु एवं शिक्षक में अंतर समझाया। माहेश्वरी समाज उनके विचारों से प्रेरित हुआ। गुरुवर तरुण सोमानी हरियाणा के निवासी हैं, वह उज्जैन से आ रहे थे। इटारसी में माहेश्वरी समाज से मुलाकात कर वे भुसावल की ओर रवाना हुए।
इस अवसर पर विजय राठी, रमेश चांडक, नितेश राठी, प्रहलाद बंग, श्रीकांत मौलासरिया, प्रदीप मालपानी, अनिल राठी, विपिन चांडक, विवेक चांडक, रामकिशन बंग, कृष्ण गोपाल महेश्वरी, अर्पण महेश्वरी, सुधीर गोठी, विनीत राठी, सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।