मैं भी डिजिटल कार्यक्रम 4 से 22 जनवरी तक

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत (PM Swanidhi scheme) कैशबैक के माध्यम से पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन देन के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। जिसके लिए 04 से 22 जनवरी तक मैं भी डिजिटल अभियान चलाया जाकर पथविक्रेताओ को डिजिटल लेन.देन के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा (Chief Municipal Officer Madhuri Sharma) ने बताया कि यह डिजिटल लेन.देन राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। साथ ही पथविक्रेताओं के प्रति ऋण प्रदाता संस्थाओं का विश्वास भी बढ़ाएगा। जिससे की भविष्य में पथविक्रेता को दुगुना अधिक ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!