मालवीय रजक समाज ने मंदिर स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर किया कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Malviya Rajak Samaj organized a program on the completion of hundred years of the establishment of the temple.

इटारसी। मालवीय रजक समाज उज्जैन 84 पंच द्वारा आज उज्जैन के प्रसिद्ध सत्यनारायण मंदिर स्थापना दिवस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदेश सह सचिव राजकुमार मालवीय ने बताया कि आज मालवीय रजक समाज मध्य प्रदेश के कोने-कोने से उज्जैन कार्यक्रम में पहुंचे और आज मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया।

सर्वप्रथम भगवान सत्यनारायण की कथा का वाचन किया, उसके बाद हवन हुआ। महिला मंडली ने भजन प्रस्तुत किये। छप्पन भोग भगवान को लगाया। कार्यक्रम में राजकुमार मालवीय इटारसी, सीहोर से धर्मेंद्र मालवीय उज्जैन से चंदू पहलवान, श्यामलाल शकुनिया, खरसोद कला से पूर्व मालवीय रजक समाज अध्यक्ष नाथूलाल परमार, वर्तमान समाज अध्यक्ष पंकज बारिया, समाज सेवक चंद्रशेखर नाहर, सुनील बिंजवा पत्रकार जगदीश परमार, श्याम चौहान सहित मध्य प्रदेश के कई समाज जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!