इटारसी। औरंगाबाद महाराष्ट्र में 15 से 20 जनवरी तक हुई मेंस एवं वूमंस बैंच प्रेस पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में इटारसी के मनोज बोहित ने मास्टर्स वर्ग में स्वर्ण पदक और जगदीश जुनानिया ने रजत पदक हासिल किया।
विभागीय स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम औरंगाबाद में हुई इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों के 850 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।
मध्य प्रदेश की टीम का नेतृत्व करते हुए इटारसी के जगदीश जुनानिया एवं मनोज बोहित ने मास्टर वर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल किया एवं नर्मदा पुरम के साथ इटारसी शहर का नाम रोशन किया।
इनकी इस उपलब्धि पर जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज बामने एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की।