कौशल विकास पर 30 दिनी कार्यशाला में सिखाई कॅरियर से संबंधी अनेक बातें

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 30 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का समापन प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता की अध्यक्षता में हुआ। यह कार्यक्रम उन्नति फाउंडेशन बैंगलोर द्वारा अधिकृत विषय विशेषज्ञ महक राजपूत ने किया। कार्यशाला में 25 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिला।

समापन दिवस में विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त विभिन्न कौशल जैसे अंग्रेजी बोलना, कम्प्यूटर संबंधी मूलभूत ज्ञान, साक्षात्कार की तैयारी, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, समय प्रबंधन आदि का प्रदर्शन किया। मां सरस्वती की दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता, प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विनोद कृष्णा, डॉ. संतोष अहिरवार का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने विद्यार्थियों से कहा कि यह कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होगा। उन्होंने अंग्रेजी में भाषण देते हुए दो अंग्रेजी कविता ‘व्हेनयूआर हैप्पी एवं ‘रो द बोट’ का पाठ कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महक राजपूत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हं टिसु पेपर नहीं बल्कि प्रश्न पत्र बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। मंच संचालन छात्राएं श्रेया मालवीय, निकिता काकोडिया एवं लीना क्षात्रे ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!