रीतेश राठौर केसला। इको सेंटर हिरनचापड़ा (Eco Center Hiranchapada) में जिला एडवोकेसी कार्यशाला (District Advocacy Workshop) का आयोजन प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना के अंतर्गत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंडल अधिकारी लालजी मिश्रा (Lalji Mishra) ने की।
कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान करने मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल से डॉ. अनिल कुमार (Dr. Anil Kumar) , आलोक मिश्रा (Alok Mishra) एवं रोहित मेहरा (Rohit Mehra) ट्राईफेड भोपाल (TRIFED Bhopal) से सम्मिलित हुए। कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष गणपत उईके (Ganpat Uike) केसला, सीईओ सुश्री वंदना कैथल (CEO Vandana Kaithal) अन्य अधिकारी एवं वन धन विकास केंद्रों सहेली (सुखतवा) ढुंढादेह (सोहागपुर) पीपलगोटा (बानापुरा) के महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित हुए।
कार्यशाला का आरंभ दीप प्रज्वलन कर और वन मंडल अधिकारी के उद्बोधन के साथ हुआ। डॉ. अनिल कुमार ने वन धन योजना के क्रियान्वयन, लघु वनोपज के संग्रहण, प्रसंस्करण मार्केटिंग, खरीदारी संबंधी प्रशिक्षण दिया। वन मंडलाधिकारी एवं प्रशिक्षण टीम ने जंगलों से महुआ, गुल्ली, अचार, कालमेघ, आंवला, कड़वा चिरायता आदि लघु वनोपज के संग्रहण, प्रसंस्करण पर विशेष जोर दिया तथा बताया कि इन लघु वनोपजों को बिचैलिये कम दामों में आदिवासियों से खरीदते हैं। आप स्वयं सहायता समूह मिलकर इन वस्तुओं को उचित दाम पर बेच सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जंगलों से जो हमें वनस्पतियां प्राप्त हो रही हैं उनकी रक्षा भी करना है, साथ ही आदिवासियों को रोजगार भी सुनिश्चित करना है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।