सेवाकार्यों से किया ग्राम पुरैना रंधीर को गौरवान्वित

Manju Thakur

Updated on:

बनखेड़ी। ब्लाक के पुरैना रंधीर (puraina randheer) के समाजसेवी मुकेश बसेडिया (MUKESH BASEDIYA) को विगत अनेक वर्षों से दुर्गंम वनांचल क्षेत्रो में निराश्रित व वृद्धजनो की सेवा करने व विगत दो वर्षो से कोरोना काल में सेवाकार्यों के लिए रोटरी क्लब के द्वारा राज्यसभा सांसद रोटे. विवेककृष्ण तनखा (Vivekkrishna Tankha), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पं मैथलीशरण तिवारी, विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी की गरिमामयी उपस्तिथि में वरिष्ठ समाजसेवी रोटेरियन मिनेद्र डागा, रोटरी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अशोक राजपूत के साथ सभी रोटरी क्लब के वरिष्ठजनो के द्वारा सेवा कार्यो के लिए अनेक कोरोना योद्धाओं के साथ सम्मानित किया। उनके द्वारा किये जा रहे सतत सेवा कार्यो को देखते उनको विवेककृष्ण तन्खा द्वारा पिन लगाकर रोटरी क्लब सदस्य मनोनीत कर रोटरी क्लब में सदस्यता प्रदान की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!