इटारसी। प्रायवेट स्कूलों (Private Schools) के संचालकों के संगठन सोपास (SOPAS) ने आरटीई की राशि जारी होना शुरु होने पर सभी स्कूलों को बधाई दी है।
सोपास के प्रदेश पदाधिकारी प्रशांत जैन और इटारसी सोपास के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों पूरे प्रदेश के लगभग 18000 स्कूलों के बंद के सोपास संगठन के आव्हान की मेहनत रंग लायी है। फलस्वरूप आरटीई (RTE) प्रवेशितों बच्चों की सत्र 2020-21 की स्कूल बैंक खातों में राशि जारी होना शुरू हो चुकी है। संगठन के पदाधिकारी सतत् अधिकारियों से संपर्क बनाकर बचे हुये जिलों में भी तुरंत आवंटन हेतु डटे हुये हैं।
उन्होंने बताया कि सोपास द्वारा शासन के समक्ष 5 वीं 8 वीं बोर्ड को इस सत्र में निरस्त करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, और इस विषय पर भी शीघ्र निराकरण की उम्मीद है, अन्यथा सोपास संगठन अगली रूपरेखा बनाकर निराकरण के लिये प्रयास जारी रखेगा।