इटारसी। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष उमेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में इटारसी एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर धार स्थित भोजशाला से सरस्वती की मूर्ति हटाने का विरोध दर्ज किया है। ज्ञापन में कहा गया कि हिंदू महासभा पिछले कई वर्षों से धार भोजशाला में मंदिर के लिए लड़ाई लड़ता आ रहा है और 10 सितंबर को मां सरस्वती की मूर्ति धार भोजशाला में प्रकट हुई जिसे प्रशासन ने बलपूर्वक हटा दिया।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे, मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार भार्गव, प्रदेश संगठन मंत्री रोहित दुबे एवं अनेक पदाधिकारी पर गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर पदाधिकारी को फंसाने का प्रयास किया। इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण चौहान के आदेश पर मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से हिंदू महासभा ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से धार भोजशाला में मां सरस्वती जी की मूर्ति को पुन: स्थापित कर समस्त आम जनों को पूजा अर्चना दर्शन करने की अनुमति देने को मांग की है। भोजशाला में मां बागेश्वरी सरस्वती जी की मूर्ति पुन: स्थापित नहीं की जाती है तो अखिल भारत हिंदू महासभा पूरे मध्य प्रदेश में इसका पुरजोर विरोध करेगा।