किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन (Krantikari Kisan Majdur Sangathan) जिला होशंगाबाद तहसील इटारसी के द्वारा आज एसडीएम को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि किसानों के सामने गेहूं की रजिस्ट्रेशन को लेकर जटिल समस्या बनी हुई है।
सोसाइटी के कर्मचारियों के हड़ताल पर होने एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration) भी नहीं होने के कारण किसान बहुत परेशान हैं। शासन की ओर से 20 फरवरी अंतिम तारीख रजिस्ट्रेशन कराने की है, परंतु होशंगाबाद जिले में मात्र 20 प्रतिशत किसानों के रजिस्ट्रेशन हो पाए, 80 फीसद किसान रजिस्ट्रेशन को लेकर परेशान हैं। संगठन ने मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं को सुलझाएं जिससे किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। सोसायटी के कर्मचारी हड़ताल पर होने के कारण रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 फरवरी की बदले 5 मार्च होना चाहिए और जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सरल हो कि इससे प्रत्येक किसान करें स्टेशन हो सके। किसानों ने नहर का पानी 25 फरवरी तक चलाने की मांग की जिससे जिन किसानों की बोनी बाद में हुई है, उनको भी तीसरा पानी आराम से मिल सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!