इटारसी। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा थाने के समीप लगाने की मांग लेकर आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) को एक ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता दिलीप मैना(Dilip Maina), दीपक बस्तवार (Deepak Bastwar), कांग्रेस नेता किशोर मैना (Kishore Maina), अजय अहिरवार (Ajay Ahirwar) ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को कहा कि आपके प्रयासों बाबा साहेब की प्रतिमा थाने के सामने तिराहे पर स्थापित की जा सकती है। पूर्व में इसी स्थान का चयन भी प्रतिमा के लिये चयन किया गया था।
इस अवसर पर नंदू बहनबान, कन्हैया बामने, छोटू बोहत्रा, ताराचंद राठौर, यतीश बस्तवार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।