सिवनी मालवा। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three tier panchayat elections) व्यस्त होने के कारण सरपंच संघ सिवनी मालवा ने विधायक प्रेम शंकर वर्मा(MLA Prem Shankar Verma)को ज्ञापन सौंपकर वित्तीय अधिकार देने की मांग की है। विगत 4 दिसंबर 2021 को मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना एवं कार्यक्रम घोषित होने से संपूर्ण मध्यप्रदेश में पंचायत विकास कार्य रुक गए हैं एवं बहुत से कार्य अभी रुके हुए हैं।
मध्य प्रदेश में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना जल संरक्षण स्वच्छता आदि कार्यों के निर्देश मिले थे, मध्यप्रदेश शासन द्वारा कुछ कर्मचारियों और सचिवों के स्थानांतरण होने से अवरोध पैदा हुआ है और कुछ तकनीकी कारण से डीएससी रोक दी गई है जिससे आज तक विकास कार्य रुके हैं। मार्च 2021 से सभी पंचायतों के प्रधानों द्वारा कोरोनावायरस अभियान में लगने से विकास कार्य अवरुद्ध हुए हैं जिससे 4 दिसंबर को लागू अधिसूचना से प्रधानों के करोड़ों का भुगतान रुका हुआ है। आगामी चुनाव होने तथा प्रधानों को ग्राम पंचायतों से वित्तीय अधिकार दिए जाएं।
इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष विनय हर्णे, उपाध्यक्ष योगेंद्र चंदेल, सज्जन सिंह पटेल, राजेश वर्मा, मदनलाल गुहा, रामविलास, अर्जुन जाट, पुष्पा बाई एवं विकास खंड के अनेक सरपंच उपस्थित थे।