सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री Home Minister के नाम दिया ज्ञापन
होशंगाबाद। गुना जिले Guna district के आरोन में आरएसएस RSS के पूर्व प्रचारक Former publicist एवं समाजसेवी चेतन भार्गव Philanthropist Chetan Bhargava और उनके साथियों द्वारा किये जा रहे समाज सेवा कार्य के दौरान लॉक डाउन Lockdown के दौरान उल्लघंन करने का आरोप लगाते हुए दर्ज की गई एफआईआर FIR वापस लेने की मांग हिन्दु संगठनों ने की। मंगलवार को हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रमेश जैन को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आरोन में समाजसेवी चेतन भार्गव अपने साथियों के साथ मास्क वितरण और कोरोना बचाव समझाइश देने का अभियान चला रहे थे। आरोन थाना प्रभारी द्वारा षडयंत्रपूर्वक चेतन भार्गव और 100 साथियों के खिलाफ 30 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन सिंह राजपूत, कुश खण्डेलवाल, आनंद साहू, मनीष परदेशी, विशाल दीवान, योगेश पंवार आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।