इटारसी। पारा (Para) 40 डिग्री सेल्सियस (Celsius) पार कर गया है, हवा में गर्माहट और लू का असर बरकरार है। आगामी 24 मार्च तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है।
मई और जून में चलने वाली लू का असर कितना तीखा होगा, इसका आभास मार्च के ट्रेलर (Trailer) ने ही करा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार संपूर्ण मप्र का मौसम शुष्क ही रहने वाला है। पिछले चौबीस घंटे के मौसम पर नजर डालें तो नर्मदापुरम (Narmadapuram), रतलाम (Ratlam) और खरगौन (Khargone) में लू का असर देखा गया है। मप्र में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस खरगौन में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा (Chhindwara) का दर्ज किया गया है।