इटारसी। साहित्यिक पत्रिका ‘मानसरोवर’ के प्रधान संपादक देवेन्द्र सोनी ने महात्मा गांधी स्मृति वाचनालय के ‘श्यामल उद्यान’ में स्थापित गीतकार विपिन जोशी की प्रतिमा के समक्ष सुपरिचित लेखक, कथाकार, कवि, स्तंभकार तथा’ अनाहत’ के संपादक विनोद कुशवाहा के छायाचित्रों पर केन्द्रित संग्रह ‘ मेरे चित्र : मेरे मित्र ‘ का विमोचन किया । इस किताब में छायाकार विनोद कुशवाहा ने ज्यादातर पर्यावरण से जुड़े चित्रों को सम्मिलित किया है।