रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एम जी एम स्कूल इटारसी में सम्मानित किये गए मेघावी विद्यार्थी

इटारसी। एमजीएम स्कूल इटारसी में प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 और 12 के उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था के वाईस प्रेसिडेंट फादर जोजी राजन ने कहा कि जीवन में अनुशासन होना जरूरी है।

मेघावी एवं प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य उनका उत्साहवर्धन करना है। ऐसे कार्यक्रम से छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा भी उत्पन्न होती है। अति विशिष्ठ अतिथियों के रूप में बड़ी संख्या में पधारे सभी अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर अपने विचार व्यक्त किये।

संस्था के प्राचार्य अनुराग दीवान ने कहा कि जो कड़ी मेहनत व अनुशासन में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करते हैं, वही भविष्य में चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करते हैं। बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए अगले सत्र में कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।

पुरस्कार पाने वाले बच्चों में प्रेरक पाटीदार, श्रेयांश पटेल, विवेक गैन्धर, मोहम्मद मोहसिन, रोली, राघव, जन्सी, पठानु, सर्वज, अथर्व, कार्तिक कृतार्थ, टिया, काव्य, तनिष्क, प्रांजल स्वास्तिकेय माही, नवजोत आदि मौजूद रहे। संचालन मनीषा गुजरे ने व आभार सीमा श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News