इटारसी। विश्व साइकल दिवस (World Cycle Day) पर समर्पण ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली साइकल रैली। नागरिकों को यह संदेश दिया कि बढ़ते तापमान को देखते हुए हम सभी को यह सीखना होगा कि मोटर वाहन से निकलने वाले दूषित धुएं से निरंतर तापमान बढ़ता जा रहा है। आप अपने छोटे-मोटे कार्यों लिए मोटर वाहन के स्थान पर साइकल का प्रयोग करें और जो बुजुर्ग साइकल नहीं चला सकते वे बैटरी युक्त वाहनों का प्रयोग करें ताकि कार्बन मोनोऑक्साइड को बढऩे से रोका जा सके।
साइकल रैली के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल (Electric Motorcycle) भी थी जो यह संदेश दे रहे थे कि बुजुर्ग और वे लोग जो साइकल नहीं चला सकते वे इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करके भी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं। इस प्रकार के प्रयासों से हम पेट्रोलियम,अपना पैसा,पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को बचा सकते हैं। रैली को नगर पालिका सभापति कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal) एवं नगर पालिका सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। रैली रेस्ट हाउस (Rest House) से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए जयस्तंभ ( Jaystambh) चौक पर संपन्न हुई। इस अवसर पर सूरजगंज चौराहे पर मातृशक्ति ने पुष्प वर्षा द्वारा रैली का स्वागत किया।
अनुज गांधी ने फ्रूट जूस, डॉ अनिल सिंह ने रैली में हेल्थ ड्रिंक के रूप में फ्रूटी वितरित किया। कल्पेश अग्रवाल ने सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, वरिष्ठ नागरिक मंच से राजकुमार दुबे, गोपाल सिद्धवानी, चिंपू भाटिया, समर्पण ग्रुप के आशीष भदौरिया, राजेश चौधरी, अंकित राठौर, गिरधारी चौरे, रामबाबू राजपूत, रोहित सनस, गुड्डू सराठे, मुकेश पाल, मनोज बाउसकर, मोहनदास करारे, आशीष पटेल, दीपकांत पटेल, सतीश पटैल, जिज्ञास मौर्य, अरविंद कसोटिया, चंद्रकांत चौरे, राजेश महोबिया, रजनीश दुबे, अजय शुक्ला, श्याम राजपूत, पीतांबर रैकवार,दीपक पटेल, सावन मेहता, भोलाराम वानखेड़े एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।