कांग्रेसियों (Congress) पर प्रकरणों के विरोध में आईजी (IG) से मिला प्रतिनिधि मंडल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कांग्रेस पदाधिकारियों (Congress officials)और उनके परिजनों पर बने पुलिस प्रकरणों (Police cases) के विरोध में पार्टी पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज होशंगाबाद में आईजी (IG) से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार(District Congress President Satyendra Faujdar) ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने आईजी के समक्ष कांग्रेस पदाधिकारियों के परिजनों पर भाजपा नेताओं (BJP leaders) के कथित दबाव में बिना जांच के प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विगत 6 माह से प्रदेश की भाजपा सरकार बनने के बाद जिले में लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों को प्रताडि़त औरआतंकित करने एवं झूठे मुकदमे दजऱ् करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला 10 अक्टूबर को सामने आया। नगर थाना इटारसी में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (State Congress spokesperson Rajkumar Kelu Upadhyay )के छोटे भाई पीयूष उपाध्याय (Piyush Upadhyay) के विरुद्ध भाजपा नेता पूर्व पार्षद राकेश जाधव (BJP leader former councilor Rakesh Jadhav) की शिकायत पर एवं दूसरा प्रकरण जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश वामने (District Congress Executive President Ramesh Bamne) के पुत्र दुर्गेश वामने पर भी बिना सूक्ष्म जांच किए बिना भाजपा नेताओं के दबाव में दर्ज कर लिया है। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई (Former minister Vijay Dubey Kakubhai) ने कहा कि कांग्रेसियों पर दबाव में फर्ज़ी प्रकरण बनाए जा रहे हैं। पहले शिकायतों की सूक्ष्म जांच होना चाहिए। जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने कहा कि विधायक व उनके समर्थक द्वेषपूर्ण भावना को अपना कर पुलिस प्रशासन पर दबाव बना कर कांग्रेसजनों पर झूठे आधारहीन प्रकरण क़ायम करा रहे हैं। ऐसे मुकदमों पर तत्काल निष्पक्ष जांच कर ये प्रकरण ख़ारिज किए जाएं, अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

उस अवसर पर कपिल फ़ौजदार (Kapil Faujdar), पुष्पराज पटेल, संतोष मालवीय, मोहन झलिया, रमेश बामने, अशोक जैन, पंकज राठौर, राजकुमार केलु उपाध्याय, राजेंद्र दोहरे, धर्मेन्द्र तिवारी, हेमू कश्यप, अमोल उपाध्याय, सूरज तिवारी, अर्जुन भोला, अक्षय दीक्षित, राकेश दुबे, नीरज रघुवंशी, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, लवलेश व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!