इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में जनभागीदारी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि हो गयी है। आज कालेज सभागार में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक में कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन की अध्यक्षता में में हुई बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि, नगर पालिका इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेे। समिति की सचिव एवं प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने विधायक डॉ. शर्मा एवं अध्यक्ष डॉ. जैन का महाविद्यालय में एमए अंग्रेजी, एमए संस्कृत, बीए संगीत, बीबीए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय में अधोसंरचना एवं शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये जिससे महाविद्यालय का अधोविकास एवं शैक्षणिक विकास तीव्र होगा।
जनभागीदारी समिति ने विधायक डॉ. शर्मा की प्रेरणा एवं जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन की सहर्ष सहमति से जनभागीदारी कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की गई, इससे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की महती योजना मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अन्तर्गत अध्ययन-अध्यापन हेतु 11 लाख के संस्थापित 03 इंटरेक्टिव बोर्ड का विधायक द्वारा कम्प्यूटर का बटन दबाकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि तिवारी ने अतिथियों का स्वागत एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।