इटारसी। मध्यप्रदेश में शीत का प्रकोप जारी है। कई जिलों में शीतलहर का असर है तो कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। बीते चौबीस घंटे में नर्मदापुरम और शहडोल जिलों में न्यूनतम तापमान काफी गिरे हैं।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार चंबल संभाग के साथ ही रायसेन, रतलाम, उमरिया, रीवा, छतरपुर, जबलपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर और उमरिया, रीवा, छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने के आसार हैं।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम पर नजर डालें तो धार, खंडवा और जबलपुर जिलों में ठंडे दिन रहे तो रायसेन, रतलाम, रीवा, उमरिया, जबलपुर, सागर, छतरपुर, दतिया और ग्वालियर में शीतलहर का प्रभाव रहा। रायसेन, रीवा, छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में पाले का प्रभाव रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर और दतिया में दर्ज किया गया। 20 एवं 21 जनवरी को भी मौसम में खास बदलाव के संकेत नहीं हैं।