मंत्री उषा ठाकुर ने माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Tourism and Culture Minister Usha Thakur) ने आज महाकवि माखनलाल चतुर्वेदी (Mahakavi Makhanlal Chaturvedi) की जन्म स्थली माखन नगर बाबई होशंगाबाद पहुंच कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विधायक सीतासरन शर्मा (MLA Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह (MLA Sohagpur Vijay Pal Singh), माया नारोलिया (Maya Naroliya), जनपद अध्यक्ष बाबई ब्रज मीणा (District President Babai Brij Meena) सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। मंत्री ठाकुर ने राष्ट्रनायक कवि चतुर्वेदी को कोटि- कोटि प्रणाम करते हुए कहा कि दादा माखन लाल चतुर्वेदी की कृतियों ने क्रांतिकारियों के मन की ज्वाला को धरातल पर उतारने तथा भारत को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्तों ,कर्मयोगियों की कर्मभूमि माखननगर बाबई में राष्ट्रीय स्तर की स्वरचित वीर रस पर ही आधारित काव्य पठन- पाठन प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए, यही दादा चतुर्वेदी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि आजादी के मायने बदले है। वर्तमान में हमें 21 वीं शताब्दी के भारत के निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी की तरह हम सभी को भारत माता के सजग प्रहरी की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं को घर- घर तक पहुंचने में सहयोग करें।

IMG 20210126 WA0041

नन्हें धावक वरेन्यम शर्मा को किया सम्मानित
मंत्री उषा ठाकुर ने बाबई के नन्हें धावक वरेण्यम शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि बाबई के 6 वर्षीय बालक वरेन्यम शर्मा ने दौड में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। वरेन्यम ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी जन्मभूमि बाबई को प्रणाम करते हुए शुक्रबाड़ा फार्म से दौड़ शुरू की जो जनपद कार्यालय के सामने जाकर समाप्त हुई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!