- जनता ने विधायक के समक्ष रखी जन समस्याएं, निराकरण का भरोसा दिया
इटारसी। आज जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मेहरागांव (Gram Panchayat Mehragaon) में 35 लाख रुपए से होने वाले 26 निर्माण कार्यों का श्री गणेश (Shri Ganesh) विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। न्यूयार्ड इंद्रा नगर (Newyard Indra Nagar) क्षेत्र में करीब 35 लाख से होने वाले निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choukse), मेहरागांव पंचायत सरपंच जितेंद्र पटेल (Jitendra Patel), ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी (Rahul Singh Solanki) मौजूद रहे।
इस दौरान भूमिपूजन कार्यकम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि इन्द्रा नगर में काम ही खत्म नहीं होता, चार काम करो, आठ काम बढ़ जाते हैं, लेकिन यहां के विकास कार्यों में पैसों की कमी नहीं आने देंगे, हर काम होगा यह वादा है। शर्मा ने कहा कि पहले दस साल तो दिग्विजय सिंह ने खराब कर दिए, अब जो ये नई टीम आयी है। जनपद अध्यक्ष, सरपंच और जनपद सदस्य की, अभी इनके साथ चार साल काम करना है। डॉ शर्मा ने जनपद अध्यक्ष श्री चौकसे के कार्यों की प्रंशसा करते हुये कहा कि इधर से चिट्ठी लिखो, उधर से एक दिन में टीएस जारी होकर जिला योजना में आ जाती है। डॉ शर्मा ने कहा कि खेड़ापति माई की कृपा रही और काम करने का मौका मिला तो काम करने वाली इस टीम के साथ इन्द्रा नगर सहित अन्य नगरों में एक-एक विकास कार्य करेंगें।
उन्होंने डेढ़ साल सत्ता में रही कमलनाथ सरकार को आड़े हाथ लिया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मंयक मेहतो,सरपंच जितेंद्र पटेल ने भी संबोधित किया। पूर्व जनपद सदस्य प्रह्लाद आठनेरे, विधायक प्रतिनिधि अशोक साकल्ले, जयप्रकाश सचान, वर्षा कुलकर्णी, विनय तिवारी, पंच इमरान खान, मुन्ना पाल, सचिव योगेश राजपूत, एलपी शर्मा और खेड़ापति मन्दिर समिति के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।