लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सोहागपुर। राजेश शुक्ला। क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम भारती मेरावी (SDM Bharti Meravi), तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam), बीएमओ डॉ रेखासिंह गौर (BMO Dr Rekha Singh Gaur) मौजूद थे। विधायक ने बीएमओ से तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पताल बच्चों के लिए बेड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली।इसी के साथ दो वार्डों में डाली गई ऑक्सीजन पाइप लाइन को देखा। गौरतलब है कि सीएचसी में विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट भी बनाया जाना है। इस मौके पर विधायक के साथ भाजपा नेता नन्नू छाबड़िया आकाश पटेल अश्वनी सरोज अभिनव पालीवाल आदि उपस्थित थे।