इटारसी। केसला के गोमतीपुरा में पिछले दिनों हुई आगजनी की घटना के बाद आज सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें 21 हजार रुपए देने की घोषणा की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विधायक श्री वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने उन्हें आगजनी के दिन ही सूचना दी थी कि रवि वर्मा के घर पर आगजनी हो जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मैंने कलेक्टर और एसडीएम से फोन पर बात कर सर्वे कराकर शासन की तरफ से जल्द पीडि़त परिवार को सहयोग करने का बोला था। आज़ आगजनी से हुए नुकसान को देखा परिवार को हर संभव मदद करूंगा।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि समाजसेवी अनिल मिहानी ने भी 21000 रुपए की मदद की। इनके अलावा इटारसी शहर के अनेक लोगों ने जिन्होंने ने पीडि़त परिवार का सहयोग किया इसके लिए सभी का आभार पीडि़त परिवार ने माना है। इस अवसर पर विधायक प्रेम शंकर वर्मा के साथ ज्योति पटेल, अशोक साहू, ब्रजकिशोर पटेल, सुनील चौधरी, दिनेश मेहतो, रामकिशोर साध आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।