इटारसी। हबीबगंज से इटारसी होकर अगरतला के लिए और वापसी में इसी मार्ग से आने वाली त्योहार स्पेशन (Festival Special Train) के दिन और समय में बदलाव करके इसके परिचालन की अवधि में रेलवे (Railway) ने विस्तार किया है। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के पीआरओ ने बताया कि प्रति बुधवार को हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज-अगरतला त्योहार स्पेशल 08 अप्रैल 2021 से 27 मई 2021 तक प्रति गुरूवार को हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार अगरतला स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज त्योहार स्पेशल 11 अप्रैल 2021 से 30 मई 2021 तक प्रति रविवार को अगरतला स्टेशन से प्रस्थान करेगी। हबीबगंज से ट्रेन गुरुवार को दोपहर बाद 3:30 बजे चलेगी और शाम 5.25 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम सवा छह बजे पिपरिया, पौने आठ बजे नरसिंहपुर और रात 9.25 बजे जबलपुर तथा शनिवार को रात 8.15 बजे अगरतला पहुंचेगी। इसी तरह से रविवार को अगरतला से ट्रेन दोपहर बाद 3 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को सुबह 10.40 बजे जबलपुर, दोपहर 1.05 को पिपरिया और 2.30 बजे इटारसी तथा शाम 4.35 बजे हबीबगंज पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेंगूसराय, खगडिय़ा, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचविहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, गौहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जं., न्यू करीमगंज, धरमानगर, कुमारघाट, अम्बासा एवं तेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
त्योहार स्पेशल ट्रेन के दिन और समय में संशोधन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com