इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयासों ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली (Union Ministry of Information and Broadcasting New Delhi) ने नगर में एफएम रेडियो ( FM Radio) प्रसारण केंद्र खुलने की स्वीकृति दी है। इसके बाद से संगीत प्रेमियों में हर्ष की लहर है।
मोहल्ला समिति वार्ड 23 अहिल्या नगर एवं उपभोक्ता संरक्षण मंच के सदस्यों ने विधायक डॉ सीता सरन शर्मा से भेंटकर उनके द्वारा दिलवाई एफएम रेडियो स्टेशन की महत्वपूर्ण सौगात पर पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं आभार पत्र सौंप कर बधाई दी।
इस अवसर पर समिति की ओर से राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), नवनीत कोहली (Navneet Kohli), देवेंद्र पटेल (Devendra Patel), प्रकाश ताम्रकार, विजय दुबे, सुनील दुबे, राजकुमार दुबे, डब्लू यादव, केपी सैनी, हैप्पी शर्मा, शैंकी चुटीले एवं मंच की तरफ से राजेश व्यास, रूपेंद्र सोलंकी, बृजमोहन सिंह सोलंकी, राजेश दुबे, लीलाधर नामदेव, संदीप सोनकर, पंकज पटेल की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि सन 2014 में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा देश के 21 नगरों में एफएम रेडियो प्रसारण केंद्र खोलने की घोषणा की थी, इस सूची में इटारसी नगर का भी नाम शामिल था। मोहल्ला समिति अहिल्या नगर उपभोक्ता संरक्षण मंच आदि अनेक सामाजिक संगठन समय-समय पर एफएम रेडियो प्रसारण केंद्र स्वीकृति की मांग उठाते रहे हैं।