इटारसी। मोहल्ला समिति गांधीनगर (Mohalla Committee Gandhinagar) के सदस्यों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर वार्ड की समस्याएं हल करने की मांग की है। ज्ञापन में वार्डों के बदले नामों हो रही परेशानी के अलावा नाली निर्माण व एफएम रेडियो स्टेशन (Fm radio station) की स्थापना कराने की मांग की है।
विधायक को समिति सदस्यों ने बताया कि सन् 2015 में वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से दावे आपत्ति लिए बिना नगर के वार्ड क्रमांक के साथ उनके नाम भी बदल दिये जिससे नागरिकों के निवास से संबंधित सभी दस्तावेज अमान्य हो गये हैं। इस परेशानी का निराकरण आगामी नगरपालिका निर्वाचन कार्य के पूर्व होना चाहिए। इसके साथ ही कस्तूरबा कन्या शाला के पीछे की जर्जर नाली का निर्माण कार्य, सुमरन भाट चौराहे से छत्रपाल राजवंशी के घर तक की जर्जर सड़क एवं नाली का निर्माण करने की मांग की। विधायक को जानकारी दी गई कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सन् 2014 में इटारसी में एफएम रेडियो स्टेशन की स्थापना की घोषणा की थी लेकिन आज तक स्थापना नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में भी कार्यवाही की जाए। नगर में स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए नगर के वार्डों के मुख्य स्थानों पर सफाई मुकद्दम एवं सफाई निरीक्षक के मोबाइल नंबर लिखवाए जाए। विधायक डॉ शर्मा से चर्चा में मोहल्ला समिति के सदस्य राकेश जाधव, देवेंद्र पटेल, नवनीत कोहली, राजकुमार दुबे, सुनील दुबे, राजेंद्र चतुर्वेदी, रामस्वरूप भार्वेश, केपी सैनी, चरणजीत सिंह छाबड़ा, मुकेश मैना, अभिजीत मुखर्जी, हैप्पी शर्मा मौजूद थे।