मध्यप्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, तवा डेम के गेट खुले

Post by: Rohit Nage

Monsoon active again in Madhya Pradesh, warning of heavy rain for three days, gates of Tawa Dam opened

भोपाल/इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून फिर सक्रिय हुआ है। अगले तीन दिन भारी बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं। कई जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट (Red Alert) है। अगले चौबीस घंटे की बात करें तो खरगोन (Khargone), बड़वानी (Barwani), अलीराजपुर (Alirajpur), झाबुआ (Jhabua), धार (Dhar), इंदौर ( Indore), रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain) और देवास (Dewas) जिलों में कुछ स्थानों पर अतिभारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है। यहां वज्रपात, झंझावत, अत्यधिक भारी वर्षा 204.5 मिमी या अधिक हो सकती है।
इसके अलावा सीहोर (Sehore), खंडवा (Khandwa), शाजापुर (Shajapur), आगर (Agar) और मंदसौर ((Mandsaur)) जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक वर्षा हो सकती है। यलो अलर्ट 64.5 से 115.5 मिमी वर्षा, वज्रपात, झंझावत और कहीं-कहीं भारी वर्षा वाले जिलों में भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलॉ, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, पन्ना, छतरपुर शामिल हैं।

वज्रपात, झंझावत के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा में विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जिले शामिल हैं।

तवा बांध के पांच गेट खुले

पहाड़ों, पचमढ़ी और बैतूल जिले में बारिश के बाद तवा जलाशय में जलस्तर बढ़ रहा है जिससे बांध के गेट खोले गये हैं। कल शाम तक तवा बांध के तीन गेट दो फिट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था। तवा परियोजना के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि आज 25 अगस्त 24 की रात्रि में 3 बजे बांध का लेवल 1163.30 फिट हो गया था, बांध में 91 प्रतिशत जल भराव हो गया है। जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल तथा सतपुड़ा बांध से रात्रि 1.30 बजे से 830 क्यूमेक पानी छोड़े जाने की स्थिति को देखते हुए तवा बांध के 3 गेटों को 5 फिट ऊंचाई तक खोलकर 721 घन मीटर/सैकंड जल छोड़ा जाने लगा तथा आवक को देखते हुए सुबह और डिसचार्ज बढ़ाकर 5 गेट, 5 फिट कर दिया है। उन्होंने सर्व साधारण से तवा एवं नर्मदा नदी के तट से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है। आज सुबह 9 बजे सेठानी घाट नर्मदापुरम में नर्मदा का जल स्तर 943:20 फीट था।

नर्मदापुरम जिले में वर्षा

कार्यालय भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसत वर्षा 27.1 मिमी हुई है। सिवनी मालवा में सबसे अधिक 84 मिमी, पचमढ़ी में 54.8 मिमी, नर्मदापुरम में 32.3 मिमी, डोलरिया में 24 मिमी, पिपरिया में 19.1, इटारसी में 14.8 मिमी, बनखेड़ी में 12.2 मिमी, सोहागपुर में 3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!