इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव का दौर चल रहा है। प्री मानसून (pre monsoon) गतिविधि से बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला चल रहा है। आने वाले चौबीस घंटे में कई जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक की स्थिति रहेगी तो कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाएं चलेंगी, इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती हैं।
दो दर्जन से अधिक जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारों का मौसम रहने के आसार हैं। एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने सेे प्रदेश में 15 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम के पूर्वानुमान में केरल में मानसून देर से आने के कारण मध्यप्रदेश में भी मानसून जून के दूसरे पखवाड़े तक आने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार भोपाल, चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, शहडोल और सागर संभागों के जिलों के अलावा धार, बैतूल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, खंडवा, खरगौन, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी जिलों में बारिश के आसार हैं। टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में गरज-चमक की भी संभावना है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। आगामी दो दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसर, 8 जून को उत्तरी भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे 9 व 10 जून को ग्वालियर व चंबल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। केरल में करीब 8 दिन की देरी से 8 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है, इसके करीब पंद्रह दिन बाद यानी 24 जून तक मध्यप्रदेश में भी मानसून के सक्रिय होने के आसार हंै।