इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी (District President Harpal Singh Solanki) और इटारसी तहसील अध्यक्ष बृजेश चौरे (Tehsil President Brijesh Chourey) ने मूंग खरीदी में किसानों को परेशान करने वाला रवैया अपनाने का आरोप खरीद केन्द्रों पर लगाया है।
किसान नेताओं ने कहा कि मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो रही उन खरीदी केंद्रों पर सर्वेयर द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। दादाजी वेयरहाउस रैसलपुर इटारसी में कल उन दोनों ने निरीक्षण किया। वहां भीलाखेड़ी के कृषक अमर सिंह सोलंकी अपनी मूंग ग्रेडिंग कराके ले गए उसके बाद भी उनको शाम तक खड़ा रखा और 7:30 बजे के बाद उनकी ट्राली की तुलाई की। इसी गांव के लोकेश यादव ने अपनी 11 क्विंटल मूंग पंखा एवं छन्ना लगाकर ले गए। उसके बाद भी उसे रिजेक्ट कर दिया और ग्रेडिंग के लिए कहा।
कैसे मूंग बेच पायेगा किसान
किसान नेताओं ने कहा कि ऐसे में किसान कैसे अपनी मूंग को बेच पाएगा। शासन प्रशासन वास्तव में किसानों की मूंग बेचने में मदद करना चाहता है या परेशान करना चाहता है? यदि इसी तरह का रवैया रहा तो किसान अपना संतुलन खो देगा एवं आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होगा। प्रशासन से निवेदन है किसानों की मदद करें एवं सर्वेयर द्वारा जो माल कैंसिल किया जाता है उसको बिकवाली में मदद करे।
परेशान किया जा रहा है
किसान नेताओं ने कहा कि एफएक्यू होने पर भी किसानों को परेशान किया जा रहा है। खेती खुले आसमान के नीचे होती है, बेमौसम बारिश होने से कुछ किसानों के माल में हल्की मिट्टी एवं दाल है, परंतु वह भी सरकार द्वारा एफएक्यू का मापदंड में आती है। नजरिया अंदाज में माल रिजेक्ट किया जाता है जिससे किसान परेशान हो जाते हैं। छोटे-छोटे किसान किराए की ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाते हैं जिसकी लागत बहुत ज्यादा आती है।
आंदोलन करेगा संगठन
क्रांतिकारी किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि इस तरह किसानों को परेशान करना है, तो खरीदी बंद कर दो या फिर किसानों को परेशान करना बंद किया जाए और उनका माल की तुलाई की जाए। यदि शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन 19 जुलाई को होशंगाबाद पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करेगा इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी