तीन मंजिला विशाल मंच पर 300 से अधिक कलाकार देंगे वीरांगना दुर्गावती महानाट्य की प्रस्तुुति

Post by: Rohit Nage

More than 300 artists will present Veerangana Durgavati Mahanatya on a huge three-storey stage.
  • 26 अक्टूबर को सायं 06 बजे से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी

बैतूल। महारानी दुर्गावती की 500 वीं जयन्ती के अवसर पर विशाल महानाट्य ‘वीरांगना दुर्गावती’ का भारत भारती आवासीय विद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थी कलाकारों द्वारा तीन मंजिला विशाल मंच पर जीवंत युद्ध दृश्यों के साथ भव्य मंचन 26 अक्टूबर की शाम 6 बजे विद्यालय परिसर जामठी बैतूल में होगा।

जाणता राजा, महारानी लक्ष्मीबाई, सम्राट विक्रमादित्य, महाराणा प्रताप जैसे महानाट्यों के सफल मंचन के बाद विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा संचालित भारत भारती आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में 26 अक्टूबर को सायं 06 बजे से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गादास उइके केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य विभाग भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मप्र शासन रहेंगे एवं अध्यक्षता बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल करेंगे। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल के सहसचिव डॉ नीलाभ तिवारी एवं भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव तथा मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर भी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!