भोपाल। रेल मंंडल भोपाल (Railway Division Bhopal) की टीकाकरण टीमों ने कोविड टीकाकरण अभियान के तहत भोपाल मंडल (Division Bhopal) ने अब तक कोविड के खिलाफ एक लाख से अधिक टीकाकरण खुराक देने का मील का पत्थर पार कर लिया है।
अब तक गुना में 1845, इटारसी में 18626, बीना में 16956, भोपाल में 39718, शाजापुर में 796, हरदा में 1161, हबीबगंज में 20910 सहित कुल 100012 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय डोगरा ने इस अथक मानवीय सेवा के लिए भोपाल मंडल की समस्त रेलवे टीकाकरण टीमों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।