इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) ने जिला पुलिस बल (District Police Force) में अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादले की प्रक्रिया में करीब तीन दर्जन उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) को एक थाने से दूसरे थाने और चौकियों में भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक नरेंद्र लिल्होरे को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना सिवनी मालवा, उपनिरीक्षक आम्रपाली को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना माखन नगर, उप निरीक्षक सुनील ठाकुर को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से प्रभारी पुलिस चौकी सेमरी हरचंद, कार्यवाहक उप निरीक्षक धर्मेंद्र दुबे को थाना कोतवाली नर्मदा पुरम से थाना केसला, कार्यवाहक उप निरीक्षक मुकेश सोनी को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना सोहागपुर, उपनिरीक्षक रामेश्वर वर्मा को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना सिवनी मालवा, उपनिरीक्षक हेमंत निशोध को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना माखन नगर, उप निरीक्षक नीरज पाल को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना स्टेशन रोड पिपरिया, उपनिरीक्षक कमलेश ठाकुर को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना माखन नगर, कार्यवाहक उप निरीक्षक संजय पांडे को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना सिवनी मालवा, उपनरीक्षक धर्मेंद्र वर्मा को थाना सोहागपुर से थाना देहात नर्मदापुरम, कार्यवाहक उपनिरीक्षक गोवर्धन सिंह गौड़ को थाना सोहागपुर से थाना स्टेशन रोड पिपरिया, कार्यवाहक उप निरीक्षक गुलाब सिंह रघुवंशी को थाना माखन नगर से थाना इटारसी भेजा गया है।
इसी प्रकार कार्यवाहक उप निरीक्षक भागवत सिंह उईके को पुलिस चौकी शोभापुर से थाना देहात नर्मदापुरम, कार्यवाहक उप निरीक्षक गौरीशंकर मांझी को थाना पिपरिया से थाना देहात नर्मदापुरम, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाह को थाना पिपरिया से थाना देहात नर्मदापुरम, उपनरीक्षक देवीलाल पाटीदार को थाना बनखेड़ी से प्रभारी पुलिस चौकी उमरधा, कार्यवाहक उप निरीक्षक मुन्नीलाल तिवारी को थाना बनखेड़ी से थाना देहात नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक सुरेश चौहान को थाना स्टेशन रोड पिपरिया से थाना कोतवाली नर्मदापुरम, उप निरीक्षक राहुल पटेल को थाना स्टेशन रोड पिपरिया से थाना इटारसी, उप निरीक्षक राहुल डावर को थाना स्टेशन रोड पिपरिया से थाना कोतवाली, उप निरीक्षक विवेक यादव को थाना इटारसी से थाना स्टेशन रोड पिपरिया, कार्यवाहक उप निरीक्षक शंकर लाल धुर्वे को थाना इटारसी से थाना पचमढ़ी, कार्यवाहक उप निरीक्षक शहजाद खान को थाना इटारसी से थाना सोहागपुर, उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी को थाना इटारसी से थाना सिवनी मालवा, कार्यवाहक उप निरीक्षक माणिक सिंह बट्टी को थाना पथरोटा से थाना पिपरिया, कार्यवाहक उप निरीक्षक हीरालाल धुर्वे को थाना पथरोटा से थाना यातायात नर्मदापुरम, कार्यवाहक उप निरीक्षक मुन्नालाल सूर्यवंशी को थाना केसला से थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक खुमान सिंह पटेल थाना प्रभारी थाना रामपुर को थाना प्रभारी थाना डोलरिया भेजा गया है।
उप निरीक्षक सुनील घावरी थाना प्रभारी, थाना तवानगर से थाना इटारसी, उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत को थाना सिवनी मालवा से थाना इटारसी, उपनिरीक्षक हरीश गुजरभोज को थाना सिवनी मालवा से थाना इटारसी, कार्यवाहक उप निरीक्षक महेश जाट को थाना सिवनी मालवा से थाना कोतवाली नर्मदापुरम, कार्यवाहक उप निरीक्षक नंदलाल झरबड़े को थाना सिवनी मालवा से थाना कोतवाली नर्मदापुरम, कार्यवाहक उप निरीक्षक रमेश चंद्र शर्मा को थाना सिवनी मालवा से महिला थाना नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक नागेश वर्मा थाना प्रभारी डोलरिया से थाना सिवनी मालवा, कार्यवाहक उप निरीक्षक कमलेश शर्मा को महिला थाना नर्मदापुरम से थाना पिपरिया, कार्यवाहक उप निरीक्षक परसराम मालवीय को थाना देहात नर्मदापुरम से थाना बनखेड़ी, उपनिरीक्षक आकाशदीप पचाया को रक्षित केंद्र नर्मदापुरम से थाना बनखेड़ी, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमरे को रक्षित केंद्र नर्मदापुरम से थाना देहात नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक सुरभि बिलथरे को महिला सुरक्षा शाखा नर्मदापुरम से थाना प्रभारी तवानगर, उप निरीक्षक आकाश शर्मा को थाना कोतवाली नर्मदापुरम से थाना प्रभारी रामपुर बनाया गया है।