सांसद और विधायक बोले, जीवन बचाना है तो प्रतिदिन पौधे लगाना है

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम पंचायत बुधवाड़ा के ग्राम आगरा कलॉ से पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुये सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने कहा कि प्रदूषण से संपूर्ण विश्व परेशान है, क्योंकि हम पौधे लगाना भूल गये।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस चिंता को समझा, और वृक्षारोपण अभियान को संकल्प मानकर सभी से अपील की है। एक व्यक्ति एक वृक्ष लगाये।

Sansad
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा क्षेत्र में हरियाली लाना है तो हम सबको पौधे लगाना है। स्वागत भाषण में मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) ने ग्रामीणों की मांगों को रखा जिसे स्वीकृति देते हुये सांसद और विधायक ने 4-4 लाख रुपये एवं पानी के टैकंर पंप सहित प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान जिला पचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Kushal Patel), पं भवानी शंकर शर्मा (Pt. Bhavani Shankar Sharma), भगवती चौरे (Bhagwati Chowre) ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी (Sangeeta Solanki), भाजपा नेता प्रसन्ना हरणे (Prasanna Harne), जिला पंचायत में विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौकसे (Bhupendra Choukse), राहुल सोलंकी (Rahul Solanki), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (Raja Tiwari), कैलाश चौरे (Kailash Chowre), सुनील चौधरी (Sunil Chaudhary) भी मौजूद रहे। महेश शर्मा (Mahesh Sharma), राम कुमार शर्मा (Ram Kumar Sharma), सुरेश शर्मा (Suresh Sharma), पंचायत सचिव राजेन्द्र तिवारी (Rajendra Tiwari), प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं विदेशों मे साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिये चयनित छात्रों का भी सम्मान अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुनील बाजपेयी (Sunil Bajpai) ने स्वलिखित पुस्तक मंच संचालन एक कला की प्रति सांसद को भेंट की। आभार प्रर्दशन सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक महेश शर्मा ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!