मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी कल इटारसी आएंगे

Post by: Rohit Nage

Updated on:

MP Congress Committee President Jitu Patwari will come to Itarsi tomorrow
  • इटारसी से नर्मदापुरम तक किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे
  • ट्रैक्टर रैली के माध्यम से निकाली जाएगी किसान न्याय यात्रा

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) 13 सितंबर को इटारसी आ रहे हैं। वे यहां किसान न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे और नर्मदापुरम जाएंगे। इटारसी (Itarsi) में जयस्तंभ पर जीतू पटवारी की सभा होगी और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में पीपल चौक पर आभार सभा के बाद कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav), विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood), नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार (Umang Singar), मितेन्द्र सिंह ( Mitendra Singh) अध्यक्ष मप्र यूथ कांग्रेस (MP Youth Congress) के आने का भी कार्यक्रम है। कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर 12 बजे इटारसी के जयस्तंभ चौक पर एक आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे किसान न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली से नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान होगा तथा 2 बजे नर्मदापुरम के पीपल चौक पर आभार सभा के बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

ऐसी रहेगी इटारसी और नर्मदा पुरम की यातायात व्यवस्था

इटारसी में जयस्तंभ पर आमसभा के उपरांत ट्रैक्टर रैली निकालकर नर्मदापुरम आयेगी एवं नर्मदापुरम में शहर में निर्धारित कुछ मार्गों पर भ्रमण के उपरांत पीपल चौक पर आभार सभा एवं कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने की योजना है। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था एवं जनसामान्य की सुविधा को दृष्टि से यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई है।

व्यवस्था को तीन भागों में बाटा गया है

1.इटारसी यातायात व्यवस्था
2.रैली की मार्ग/यातायात व्यवस्था
3.कलेक्ट्रेट की यातायात व्यवस्था

इटारसी यातायात व्यवस्था

  • जयस्तंभ पर होने वाली आम सभा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान मिष्ठान भंडार, नीम तिराहा, आरएमएस तिराहा एवं गुरूद्वारे के बाजू से जाने वाली रोड के वाहनों को रोका जाएगा व कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।

16 पाइंटों पर फिक्स पिकेट्स लगेंगे

  • ध्यानचंद चौराहा, आरएमएस तिराहा, ग्वालबाबा, नीलम होटल, गुरूद्वारा, बस स्टेण्ड, राजस्थान मिष्ठान, थाने के सामने, ओव्हर ब्रिज के ऊपर, ओव्हर ब्रिज बैतूल छोर, डायवर्सन तिराहा, कृषि मण्डी, धोखेड़ा तिराहा रैसलपुर, डायवर्सन डोलरिया, स्टेट बैंक तिराहा।
  • -रैली हेतु आने वाले वाहनों (ट्रैक्टरों आदि) की पार्किंग ओवर ब्रिज के नीचे शनि मंदिर से लेकर स्टेट बैंक तिराहा पुरानी इटारसी तक सडक़ के बाई ओर रहेगी।
  • इटारसी में एसबीआई तिराहा से सनखेड़ा रोड पर आजाद चौक से जमानी रोड की ओर, ग्वाल बाबा से नाला मोहल्ला की ओर, धोखेड़ा तिराहे से पांजराकलॉ रोड की ओर भारी और मध्यम वाहनों हेतु यातायात मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • -जनसभा समाप्ति के उपरांत ट्रैक्टर पार्किंग स्थल से रवाना होकर ओवर ब्रिज तिराहे से अपनी सवारियों को लेकर सीधे नर्मदापुरम के लिए जा सकेंगे।
    मार्ग व्यवस्था
  • -ट्रैक्टर रैली इटारसी ओवर ब्रिज होते हुए रैसलपुर, पवारखेड़ा, ओवर ब्रिज (डबलफाटक), गीता भवन रसूलिया, भोपाल तिराहा, ओवर ब्रिज, टैक्सी स्टैंड, सतरास्ता, इंद्रा चौक, नेहरू पार्क, पानी की टंकी, कोठी बाजार होते हुए पीपल चौक तक जायेगी।
  • उक्त मार्गों पर आवश्यक यातायात व्यवस्था लगायी गयी है ।
    -मार्ग व्यवस्था में आने वाले तिराहों/चौराहों को पर यातायात पुलिस बल/ जिला बल लगाया गया है जो रैली के दौरान मार्ग व्यवस्था करेंगे।
  • रैली के दौरान पूर्व से वाहन नहीं रोके जाएंगे किन्तु रैली निकलते समय अन्य रास्तों से आने वाले वाहनों को अल्प समय के लिये रोका जा सकता है।
  • -रैली समाप्ति पर ट्रैक्टर की पार्किंग कोठी बाजार मार्ग पर की जाएगी ।
    कलेक्ट्रेट व्यवस्था
  • -पीपल चौक पर आभार सभा के उपरांत ज्ञापन दिये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अत: पीपल चौक पर आभार सभा एवं ज्ञापन को देखते हुए इस मार्ग जाने वाले आवश्यक कार्य हेतु वाहनों को छोडक़र शेष वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
  • -वृद्धजन पार्क से पुराना बाबई नाका, जेल तिराहा, सब्जी मण्डी, अजाक तिराहा से मीनाक्षी चौक की ओर यातायात परिवर्तित रहेगा। स्टापर व बल लगाकर वाहनों को रोका जाएगा।
  • -व्यवस्था में लगे शासकीय वाहनों की पार्किंग कमिश्नर कार्यालय एवं वृद्धजन पार्क के पीछे रहेगी।
    आमजन से यातायात पुलिस ने अपील की है कि कार्यक्रम को देखते हुए रैली में मार्ग पर एवं कलेक्ट्रेट की तरफ असुविधा से बचने के लिए कार्यक्रम के दौरान इन मार्गों पर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें अन्यथा रैली/कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए ट्रेफिक आवश्यकता के अनुसार रोका जा सकता है। यह जानकारी यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने दी है।
error: Content is protected !!