अमित शाह और शिवराज सिंह से मिले सांसद दर्शन सिंह चौधरी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary) ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनके दिल्ली (Delhi) स्थित ऑफिस में भेंट की। इस अवसर पर सहकारिता के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सहकारिता की जड़ें काफी गहरी हैं जो नीचे गांव तक फैली हुई हैं।

श्री सिंह ने कहा कि किसानों की फसल उपार्जन, खाद-बीज का वितरण और ऋण देने के साथ सहकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसका विस्तार ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर ला सकता है और कृषि क्षेत्र के विकास को और अधिक गति दे सकता है। किसान सहकारिता के माध्यम से अपनी उपज की ग्रेडिंग कर ब्रांडिंग कर सकता है। सहकारिता में इस प्रकार की नवाचारों की महती आवश्यकता है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में कृषि और किसान कल्याण मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुलाकात कर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी के लिए प्रदेश के किसानों की ओर से आभार प्रकट किया। श्री चौधरी ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के सद्प्रयासों के कारण प्रदेश में विगत वर्षों से तीसरी फसल के रूप में ज्यादा फसलों का रकबा बढ़ा है। इसमें समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के कारण मूंग सबसे प्रमुख किसानों को ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल बन गई है जिससे कि सबसे अधिक क्षेत्र में प्रदेश के किसान अपनाने लगे हैं। गत वर्ष किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी के कारण बेहतर कीमत मिलने से बड़ा लाभ मिला है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की उपार्जन नीति की घोषणा कर दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर प्रदेश के किसानों की ओर से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!