इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के महत्वपूर्ण रेल जंक्शन इटारसी में जल्द ही करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।
सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) के प्रयासों से रेलवे ने 4.99 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) के प्लेटफार्म के विकास एवं सर्कुलेटिंग एरिया में विकास के काम किये जाएंगे।
जोनल रेल उपयोकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP Representative Raja Tiwari) ने बताया कि सांसद श्री सिंह (MP Mr. Singh) के प्रयासों से इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) सहित लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के द्वारा अनेक सौगात मिल रही हैं। इटारसी महत्वपूर्ण जंक्शन है, यहां के लिए स्वीकृत इस राशि से प्लेटफार्म पर सुधार कार्य और रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यों को किया जाएगा।