इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने लोकसभा (Lok Sabha) में सभापति राजेंद्र अग्रवाल (Speaker Rajendra Agrawal) के माध्यम से कोरोनाकाल (Coronakal) में संसदीय क्षेत्र में बंद किये रेलों के स्टॉपेज (Stoppage) पुन: प्रारंभ करने की मांग की है।
सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद (Hoshangabad) के अंतर्गत रेल सुविधाओं कोरोनाकाल के पूर्व सिवनी मालवा (बानापुरा), (Seoni Malwa (Banapura)) खिरकिया (Khirkiya) आदि रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) से होकर चलने वाली नागपुर-भुसावल सुपरफास्ट ट्रेन (Nagpur-Bhusaval Superfast Train) के स्टॉपेज स्वीकृत थे किंतु कोरोना काल से उक्त ट्रेन बंद कर दी गई है, जिसे पूर्व के सभी स्वीकृत स्टापेज सहित यथाशीघ्र पुन: प्रारंभ किए जाएं। इसी तरह से गाड़ी संख्या 22191-22192 जबलपुर-इंदौर सुपरफास्ट (ओवर नाइट) एक्सप्रेस का करेली रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत करने, गाड़ी संख्या 11071-11072 कामायनी एक्सप्रेस का सिवनी मालवा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज, गाड़ी संख्या 11273-11274 इटारसी-कटनी शटल एक्सप्रेस जो कोरोनाकाल में बंद कर दी गई है , उसे पुन: प्रारंभ किए जाने संबंधी मांग रखी एवं क्षेत्रीय जनों को कोरोना काल से पूर्व की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोरोनाकाल में बंद ट्रेनों के स्टॉपेज पुन: शुरु करने सांसद ने उठायी आवाज


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com