मध्यप्रदेश नि:शुल्क कोचिग योजना २०२३ (MPPSC-UPSC-Bank-Free coaching Scheme 2023)
MPPSC-UPSC-Bank-Free coaching Scheme 2023 : डॉ.हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश (Dr.Hari Singh Gour University Sagar Madhya Pradesh) ने हाल ही में प्रतियोगिता परीक्षा की तैैयारी कर रहें विद्यार्थियों के लिए एक शानदार योजना (MPPSC-UPSC-Bank-Free coaching Scheme 2023) निकाली हैं।
इस योजना में डॉ.अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा सिविल सेवा परीक्षा / राज्य लोक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) एवं बैकिंग (क्लर्क/पीओ) हेतु अनुसूूूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को नि:शुल्क कोंचिग दी जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को 4000 रूपये मासिक स्टाइपेण्ड दिया जाएगा।
इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 30/11/2023 से 14/12/2023 तक नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा (MP DHSGSUADM Free Coaching Scheme : Age Limit)
न्यूनतम आयु सीमा
18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा
28 वर्ष
आयु सीमा की गणना 14/12/2023 से की जायेगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जरनल वर्ग के लिए
00 रूपये
ओबीसी / एससी / एसएसटी वर्ग के लिए
00 रूपये
कोई आवेदन शुल्क नहीं।
स्टाइपेण्ड (Stipend)
इस योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग के साथ 4000 रूपये मासिक स्टाइपेण्ड दिया जाएगा।
परीक्षा का नाम एवं सीटों की संख्या (Name of Examination And Number of Seats)
पद के नाम
पद की संख्या
सिविल सेवा परीक्षा / राज्य लोक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य)
–
बैकिंग (क्लर्क/पीओ)
30
कुल पद
–
शैक्षणिक योग्यता (MPPSC-UPSC-Bank-Free coaching Scheme 2023 : Education Qualification)
इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से किसी भी विषय से न्यूनतम 60% प्रतिशत अंंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
आवेदक अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
प्रक्रिया (Selection Process)
साक्षात्कार
दस्तावेज़ सत्यापन
चयन
आवेदन कैसे करें (How To Apply)
MPPSC-UPSC-Bank-Free coaching Scheme 2023 : डॉ.हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर नि:शुल्क कोचिंग योजना का आवेदन नीचे दी गई बेवसाइट के माध्यम से दिनांक 30/11/2023 से 14/12/2023 तक कर सकते है।