नर्मदा अस्पताल में एमआरआई की सुविधा प्रारंभ

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। अब एमआरआई (MRI) के लिए आपको भोपाल की कठिन और खर्चीली यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। यह सुविधा होशंगाबाद जिले में ही मिल गयी है। नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) में एमआरआई की सुविधा प्रारंभ हो गयी है। अस्पताल के प्रबंधन से जुड़े मनोज सारन ने बताया कि नर्मदा हेल्थ ग्रुप के संचालक डॉ. रेणु शर्मा (Director Dr. Renu Sharma) और डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) के प्रयासों से नर्मदा अपना अस्पताल ने अपनी मानव सेवा की श्रंखला में यह सुविधा प्रारंभ की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!