नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय ने छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने का फैसला किया है। इस संबंध में मंगलवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
विदेशी राजनयिकों ने दिया समर्थन
संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संयुक्त अरब अमीरात, सूरीनाम और नीदरलैंड के वरिष्ठ राजनयिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने इस पहल का स्वागत किया और अपने देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों के बीच छठ पर्व के महत्व को स्वीकार करते हुए नामांकन के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। बैठक में संस्कृति और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ संगीत-नाटक अकादमी और IGNCAके अधिकारी भी मौजूद थे।
डाटा जुटाने के लिए वर्चुअल बातचीत
बैठक के बाद, संस्कृति सचिव ने मॉरीशस, फिजी, सूरीनाम, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड में भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ वर्चुअल बातचीत भी की। उन्होंने सभी से नामांकन प्रक्रिया के लिए समुदायों की पहचान करने और जरूरी डाटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग देने का आग्रह किया। यह कदम छठ महापर्व को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।








