नर्मदापुरम्। प्रति गुरूवार को होने वाली नगरपालिका में आज नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता सुना तथा उनका समाधान त्वरित करने के निर्देश संबंधित शाखा को दिए। जनसुनवाई में पार्षद राहुल गौर, पार्षद प्रतिनिधि पूनम मेषकर, उपयंत्री अंबक पाराशर, दीक्षा तिवारी, रीना गुप्ता, आयुषी रिछारिया सहित नगरपालिका का स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर शुरू हुई जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के समक्ष आज वार्ड, मोहल्ले और पट्टा संबंधी शिकायत पहुंची। वार्ड 32 ग्वालटोली निवासी दिनेश, संतोष और आरव श्रीवास द्वारा नाली निर्माण संबंधी आवेदन दिया। उपयंत्री को इस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 23 में सांई बिहार कालोनी में सड़क निर्माण संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं वार्ड क्रमांक 8 की युवती पायल ने राशन कार्ड से नाम समर्पण किया। संजय नगर निवासी एक व्यक्ति ने पीएम आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा समस्त उपयंत्री, शाखा प्रभारियों को जनसुनवाई में आए आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।








