इटारसी। महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब द्वारा चंडीगढ़ में 10 एवं 11 फरवरी को आयोजित अमृत 2.0 मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के नगर पालिका अध्यक्ष शामिल होने पहुंचे हैं।
इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं। आज वे चंडीगढ़ पहुंच गए। श्री चौरे ने बताया कि भारत सरकार की एकीकृत क्षमता संवर्धन परियोजना के अंतर्गत चंडीगढ़ में 10 एवं 11 फरवरी को भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों के लिये अमृत 2.0 मिशन अंतर्गत कैप्सूल 1 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।