इटारसी। बारिश (Rain) के मौसम में पानी की निकासी आसान हो सके, इसके लिए नगर पालिका (Municipality) के सफाई अमले ने शहर के बड़े नाले और नालियों की सफाई प्रारंभ कर दी है। विगत एक पखवाड़े से शहर के उन नाले-नालियों पर जेसीबी (JCB) से सफाई करायी जा रही है, जो बारिश के वक्त नगर की सड़कों, गलियों में जलभराव का कारण बनते हैं।
नगर पालिका का स्वच्छता विभाग विगत एक पखवाड़े से नाले और नालियों की सफाई करा रहा है। पहले चरण में बड़े नाले लिये जा रहे हैं। अभी तक यादव भवन (Yadav Bhawan) के पीछे, सीपीई गेट(CPE Gate) के पास, गगन मगन होटल के पास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) पानी की टंकी वाले नाले की सफाई की गई है। आज सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के पास वाले नाले की सफाई शुरु की गई है। ये ऐसे नाले हैं जो बारिश का पानी शहर से बाहर बहाकर ले जाते हैं। दूसरे चरण में वार्डों के भीतर, बाजार क्षेत्र, दुकानों के सामने की सफाई करायी जाएगी ताकि उनमें भर चुका कचरा निकाला जा सके। भीतरी हिस्सों की नालियों में डिस्पोजेबल (Disposable), पॉलिथिन (Polythene) और ऐसी कई चीजें मिलती रही हैं, जो शहर की निकास व्यवस्था को बिगाड़ती हैं। इनकी सफाई के बाद बारिश का पानी अधिक देर सड़कों पर नहीं थमता है और तेजी से बड़े नालों तक पहुंचता और वहां से शहर के बाहर हो जाता है।
नगर पालिका ने वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई शुरु की


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







